Ashish Lata
अर्जुन कपूर की लाडली बहन अंशुला कपूर ने भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम न किया हो, लेकिन अपनी स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है.
अंशुला इन-दिनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. उनके इंस्टाग्राम को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें अपना राजकुमार मिल गया है. ये राजकुमार और कोई नहीं बल्कि रोहन ठक्कर है.
रोहन के बारे में बात करें तो वह पेशे से एक स्क्रीनराइटर है. उन्होंने भले ही बॉलीवुड फिल्मों में अब तक काम नहीं किया हो, लेकिन अन्य कई क्रॉस लैंग्वेज इंडी प्रोजेक्ट्स के लिए लिखा है.
रोहन के इंस्टाग्राम पर करीब 1 हजार फॉलोअर्स हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है. हालांकि अंशुला अपने इंस्टाग्राम पर उनके साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंशुला और रोहन एक दूसरे को काफी ज्यादा पसंद करते है. दोनों साथ में गोवा और लंदन ट्रिप पर गए थे.
अंशुला के रोहन के साथ डेटिंग की अफवाहों ने सबसे पहले तब हवा दी, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ रोमांटिक सा बूमरैंग पोस्ट किया. बताया जाता है कि दोनों की फैमिली उनके रिश्ते से काफी ज्यादा खुश है.
अंशुला कपूर अर्जुन की बहन और बोनी कपूर की बेटी है. स्टारकिड इन-दिनों अपने वेट लॉस को लेकर सुर्खियों में है. उन्होंने बहुत कम समय में अपना वजन कम किया है.