Shaurya Punj
प्लांर्ट्स को करें सपोर्ट
आपके प्लांर्ट्स में छोटे पौधे हैं, जिन्हें सपोर्ट की जरूरत है तो ऐसे में आप उसे पेंसिल के साथ बांध सकती हैं. इसके अलावा, आप अपने प्लांट्स में वाटर लेवल को चेक करने के लिए भी इसे इस्तेमाल कर सकती हैं.
टूथपेस्ट को निकालें
एक पेंसिल आपकी सारी परेशानी दूर कर सकता है. इसके लिए बस आपको ट्यूब में पेन को रोल करना होगा और फिर आप पाएंगी कि टूथपेस्ट से लेकर क्रीम तक हर चीज आसानी से ट्यूब से बाहर निकल जाती है.
स्टिचिंग आदि करते हुए अतिरिक्त सुई को उसमें रखें
अगर आपके पास ऐसी पेंसिल है, जिसके पीछे रबर लगी हुई है तो यकीनन मानिए यह पेंसिल आपके बेहद काम आने वाली है.
इसके लिए आप स्टिचिंग आदि करते हुए अतिरिक्त सुई को उसमें रखें. इससे आपके या अन्य किसी व्यक्ति के चोटिल होने या फिर सुई के खोने की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी.
पेंसिल से बालों को मैनेज करना काफी आसान हो जाएगा
आप एक सिंपल बन बनाकर पेंसिल की मदद से उसे टाई कर सकती है. इससे आपके लिए बालों को मैनेज करना काफी आसान हो जाएगा.
वहीं दूसरी ओर, आप पेंसिल की मदद से बालों को डिफरेंट लुक भी दे सकती है. इसके लिए आप बालों को पेंसिल के उपर रैप करें. इसके बाद आप आयरन की मदद से बालों को नूडल्स कर्ल्स लुक दे सकती हैं.