Prabhat khabar Digital
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के पांचवें दिन अदिति राव हैदरी ने डेब्यू किया.
रेड कार्पेट पर अदिति पिंक हाई स्लिट गाउन में बेहद हसीन नदर आई. एक्ट्रेस ने इसके साथ बेहद कम एक्सेसरीज़ कैरी किया
अदिति राव हैदरी ने तसवीर शेयर कर अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, जिस पल का मैं इंतजार कर रही थी.
अदिति राव हैदरी ने इस लुक में हाई पोनीटेल किया हा. साथ ही बेहद मिनिमल मेकअप किया है.
अदिति राव हैदरी की तसवीरों पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, वॉव, मैम आप बहुत खूबसूरत लग रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपसे नजर नहीं हट रही.
अदिति राव हैदरी कांस से लगातार कई तसवीरें शेयर कर रही है. हर बार अलग- अलग लुक में वो इंटरनेट का पारा बढ़ा देती है.
अदिति के साथ-साथ पूजा हेगड़े, हेली शाह और उर्वशी रौतेला ने भी कांस में अपना डेब्यू किया हैं.