Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
रोजमर्रा के कामों से परे कुछ नए कामों में हाथ आजमाएं. राज्य से विशेष सम्मान प्राप्त हो सकता है.
वृष दैनिक राशिफल
परिवार में हर्ष मंगलमय परिवर्तन व मनोरथ सिद्धि होगी. कार्यालय में भी आपके अनुकूल वातावरण बनेगा तथा आपके साथी आपका सहयोग करेंगे.
मिथुन दैनिक राशिफल
किसी रचनात्मक और कलात्मक काम को पूरा करने में आप दिन बिता सकते हैं. जो काम आपको सबसे प्रिय है आज वहीं करने को मिलेगा.
कर्क दैनिक राशिफल
अधूरे काम निपट जाएंगे, महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी. ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे.
सिंह दैनिक राशिफल
कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यों में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे.
कन्या दैनिक राशिफल
किसी शुभ मंगल कार्य की चर्चा हो सकती है. भाग्य पर भरोसा रखें और आत्मविश्वास के साथ कार्य करें.
तुला दैनिक राशिफल
कार्य व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं. नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरु हो सकता है.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
नौकरी या व्यापार में कुछ नवीनता ला सकें तो आगे चलकर लाभ होगा. काम में नई जान आएगी.
धनु दैनिक राशिफल
रोजमर्रा के कामों से परे कुछ नए कामों में हाथ आजमाएं. किसी अपने के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है.
मकर दैनिक राशिफल
ईमानदारी और निर्धारित नियमों का ध्यान रखे. कई प्रकार के काम एक साथ हाथ में आने से व्यग्रता बढ़ सकती है.
कुंभ दैनिक राशिफल
खान-पान में लापरवाही न बरतें. व्यापार के मामले में दिन सुखद व्यतीत होगा.
मीन दैनिक राशिफल
जोखिम के कार्यों से दूर रहें. परिवार में सहयोग का वातावरण रहेगा. किसी व्यक्ति विशेष के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा.