Aaj Ka Rashifal, 3 अक्टूबर 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

Shaurya Punj

मेष दैनिक राशिफल
रोजमर्रा के कामों से परे कुछ नए कामों में हाथ आजमाएं. राज्य से विशेष सम्मान प्राप्त हो सकता है.

मेष दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृष दैनिक राशिफल
 परिवार में हर्ष मंगलमय परिवर्तन व मनोरथ सिद्धि होगी. कार्यालय में भी आपके अनुकूल वातावरण बनेगा तथा आपके साथी आपका सहयोग करेंगे.

वृष दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन दैनिक राशिफल
किसी रचनात्मक और कलात्मक काम को पूरा करने में आप दिन बिता सकते हैं. जो काम आपको सबसे प्रिय है आज वहीं करने को मिलेगा.

मिथुन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कर्क दैनिक राशिफल
अधूरे काम निपट जाएंगे, महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी. ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे.

कर्क दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

सिंह दैनिक राशिफल

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यों में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे.

सिंह दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कन्या दैनिक राशिफल

किसी शुभ मंगल कार्य की चर्चा हो सकती है. भाग्य पर भरोसा रखें और आत्मविश्वास के साथ कार्य करें.

कन्या दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

तुला   दैनिक राशिफल

कार्य व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं. नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरु हो सकता है.

तुला दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक दैनिक राशिफल

 नौकरी या व्यापार में कुछ नवीनता ला सकें तो आगे चलकर लाभ होगा. काम में नई जान आएगी.

वृश्चिक दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

धनु दैनिक राशिफल

 रोजमर्रा के कामों से परे कुछ नए कामों में हाथ आजमाएं. किसी अपने के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है.

धनु दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मकर दैनिक राशिफल
ईमानदारी और निर्धारित नियमों का ध्यान रखे. कई प्रकार के काम एक साथ हाथ में आने से व्यग्रता बढ़ सकती है.

मकर दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ दैनिक राशिफल

 खान-पान में लापरवाही न बरतें. व्यापार के मामले में दिन सुखद व्यतीत होगा.

कुंभ दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics

मीन दैनिक राशिफल
जोखिम के कार्यों से दूर रहें. परिवार में सहयोग का वातावरण रहेगा. किसी व्यक्ति विशेष के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा.

मीन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics