Prabhat khabar Digital
मेष-आज आप व्यवसाय विस्तार को लेकर योजना अमल में ला सकते हैं.आप पेशेवर जीवन में काफी व्यस्त रहेंगे.पैतृक संपत्ति संबंधित कोई मामला चल रहा है तो उसका समाधान आ सकता है.आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी.
वृष-आज आप अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं.आप अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे.किसी भी नए कार्य में आपको सफलता मिलेगी.सामाजिक जीवन में आपका मान सम्मान बढ़ेगा.मित्रो में आपका दबबदबा बढ़ेगा.किसी खास व्यक्ति का विचार जीवन में नये मार्गदर्शन देगा.
मिथुन-आज आपको अच्छा आर्थिक लाभ होने की संभावना लग रही है.व्यवसाय से जुड़े जातकों को प्रगति के लिए काफी अच्छे एवं सुहनरे फोन के माध्यम से अवसर मिलेंगे..जमीन संबंधी लेन देन में आपको मोटा मुनाफा होने की संभावना है.थोड़ा इंतज़ार करे.जीवन साथी को अपना महत्वपूर्ण समय देने का प्रयास करेंगे.
कर्क-आज आप अपने हाथ अधीन कार्यों को अधीनस्थ लोगो के साथ वर्क फ्रॉम होम सफलतापूर्वक संपन्न करने में सफल होंगे.आपको धन कमाने के काफी अच्छे अवसर मिलने की संभावनाएं हैं.विवेक एवं कौशल के कारण आप पेशेवर जीवन में काफी प्रगति करेंगे.
सिंह-आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.आपकी कार्य के प्रति निष्ठा आपके उच्च अधिकारियों को प्रभावित करेगी.धंधे में आप तेजी के साथ प्रगति करेंगे.आपके करीबी मित्र एवं बिजनस पार्टनर आपकी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
कन्या-आज व्यवसाय से जुड़े कार्यों के लिए आपको प्रवास करना पड़ सकता है.व्यवसाय एवं धंधे के लिए प्रगतिकारक है.नए कार्य शुरू करते समय काफी सतर्क रहने की जरूरत रहेगी.आपको कारोबारी हिस्सेदारों एवं मित्रों से व्यावसायिक मामलों में खूब सारा सहयोग मिलेगा.
तुला-आज नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे.बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है.
वृश्चिक-आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है.आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा.आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए,
धनु-आज किसी ऐतिहासिक इमारत के आस-पास सैर-सपाटे की योजना बनाएँ. इससे बच्चों और परिवार के सदस्यों को ज़रूरी ताज़गी मिलेगी.आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा.अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें,आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे
मकर-आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे,जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा.आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें,जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा.
कुम्भ-आज आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है.बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है.सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें.बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं
मीन-आज आप नए प्रोजेक्ट के साथ साथ कुछ नये अनुबंध मिल सकते हैं.खेल से जुड़े जातकों के लिए भी समय काफी अनुकूल है इस समय आराम मिलेगा क्योकि इन्फेक्शन के कारण घर पर समय व्यतीतसंतान संबंधित कार्यों में प्रगति की संभावना है.नया वाहन खरीदने के लिए समय अनुकूल है.