Prabhat khabar Digital
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
विवाहित जीवन में रोमांस वापिस आएगा, दिन रोमांस से भरा रहेगा. नये लव पार्टनर के साथ शाम व्यतीत कर सकते हैं. शादीशुदा लोगों के बीच गलतफैमिया खत्म होगी. अपने साथी को गिफ्ट दे कर आप खुशी महसूस करेंगे. व्यापार में निवेश करने के लिये उत्तम दिन.
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
आपने जो आशायें अपनी लव पार्टनर से की थी वह पूरी होंगी. रोमांस भरा दिन होगा. कुछ लोग शाम के वक्त अपने प्रेमी के साथ शॉपिंग के लिए जा सकते हैं.
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
लवर शायद शादी की तारीख तय नहीं करना चाहेगा . प्रेमी से जोर जबरदस्ती न करें. रिश्ते में रोमांस वापिस आएगा परन्तु विश्वास की कमी है . जीवनसाथी की मीठी वाणी जीवन में रस घोलेगी. जीवन साथी के लिये लाभदायक दिन मैरिज से फायदा होगा. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
लव पार्टनर दूरियां बन सकती हैं. दिन अनुकूल नहीं है. स्थिति को काबू करने की कोशिश करें. घर परिवार की जिम्मेदारियों की तरफ कम समय दे पाएंगे. यात्रा आपके लिये फलदायक साबित हो सकती है. बच्चों के लिये श्रेष्ठ दिन.
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
दिन कपल के लिए दिन सौभाग्य लाएगा भाग्य आपके साथ है. अगर आप मर्रिज में इंट्रेस्टेड है तो प्रोपोज़ करने का सही दिन. सिंगल लोगों के लिए भी लव लाइफ इंट्रेस्टिंग हो सकती है. व्यापार या नौकरी में अधिक काम के कारण परिवार को कम समय दे पाएंगे. जीवनसाथी का मनोबल कमजोर हो सकता है. मैरिड कपल के बीच तना-तानी रहेगी.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
सरकारी नौकरी मिल सकती है घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा लव पार्टनर का मूड ठीक नहीं होगा. दिन की शुरुआत में टकराव की स्थिति हो सकती है. मोबाईल पर कोन्टेक्ट रहने की कोश्शि करें. लवर के साथ कनेक्टेड रहे. पार्टनर का बर्ताव आज अजीब हो सकता है जीवनसाथी को सरकारी लाभ मिल सकता है.
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
लव रिलेशन के लिए दिन उतार चढ़ाव भरा रहेगा, अपने प्रेमी के साथ जिस प्रकर की रिलेशनशिप चाहते है वे समय लेगी . परिवार में अनहोनी घटना हो सकती है. जीवनसाथी के साथ बात को ज्यादा न बढ़ायें. ब्रेकअप की नौबत आ सकती है. शाम को लवर का साथ मिलेगा लव लाइफ रोमांटिक और रंगीन होगी.
वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)
लव पार्टनर अनबन रहेगी. विदेश में सगाई तय हो सकती है. लवर मिलने के लिए घर से निकल नहीं पाएगा .मैरिड कपल शापिंग करने जा सकते हैं. मूवी या पिकनिक में वक्त बिता सकते है. आप अपनी इच्छा अपने प्रेमी के समक्ष रख सकते हैं. आज लवर क मूड ऑफ रहेगा. लव लाइफ में आप नई ऊर्जा लेन की कोशिश करें. नये लव रिलेशन बन सकते हैं.
धनु लव राशिफल (SagittariusLove Horoscope)
नौकरी में परेशानियां बनेगी काम की अधिकता या ट्रांसफर हो सकता है मैरिज के लिए समय उत्तम है. ओवर कॉन्फिडेंस के कारण नुकसान हो सकता है. लव बर्र्डस के लिए दिन परेशानियां ले का आ सकता है. दूर देश से रिश्ता आ सकता है. पुराने मित्र मददगार साबित होंगे. जीवनसाथी के मन मुटाव रहेगा. कोशिश करें स्थिती को एवाइड करने की.
मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)
मन चंचल हो रहा है. रोमांस से भरपूर दिन नये मित्र या लव रिलेशन बन सकते हैं. लवर से काफी उम्मीदें लगाएंगे. लवर को परिवार से मिलवा सकते है. शाम संगीतमय होगी. प्रेमी के साथ खूबसूरत पल बिताएंगे. कुछ लोगों का एकस्ट्रा लव अफेयर की तरफ झुकाव रह सकता है. ऑफिस कुलीग के साथ रिलेशन बन सकता है. सोशल मीडिया पर एकटिव रहेंगे.
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope) हर प्रकार के लाभ का दिन रिश्तो में लाभ हो सकता है. धन का लाभ मिल सकता है. इन्वेस्ट करें परिवार लव लाइफ , लव रिलेशन को मजबूत बनने में मदद कर सकता है. लव मैरिज के लिए परिवार हामी भर सकता है. रोमांस से भरपूर दिन आप आज लव पार्टनर को प्राथमिकता देंगे. अपने लव पार्टनर को गहने गिफ्ट कर सकते हैं.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)
लव रिलेशन विवाह के बंधन में बांध सकते है. मैरिड कपल में मधुरता आएगी. अपने पार्टनर के साथ पुराने पल याद करेंगे. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बितोएंगे लवर को सरकारी नौकरी मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ मिल कर नये व्यापार की योजना बना सकते हैं. आय के लिये नये विचार और पार्टनरशिप से फायदा मिलेगा.