PM के साफे पर टिकी सबकी निगाहें, कुछ इस अंदाज में लाल किला पहुंचे नरेंद्र मोदी, देखें तिरंगे वाला पहनावा

Prabhat khabar Digital

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. पीएम कहीं भी जाए, चाहे वो विदेश में हो या फिर किसी खास कार्यक्रम में, उनके ट्रेंडी एथनिक वॉर्डरोब हर किसी को प्रभावित करता है.

PM Modi | PTI

पीएम मोदी इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी लाल किला कुछ खास अंदाज में पहुंचे. उनके लुक की चर्चा हर तरफ हो रही है. मोदी ने स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोहों में आकर्षक, चटकीले और रंग-बिरंगे साफे पहनने का सिलसिला जारी रखा.

PM Modi | PTI

पीएम मोदी ने इस बार जो जो ड्रेस पहनी, उसकी चर्चा हर कोई कर रहा है. तिरंगे की धारियों वाला सफेद रंग के साफा में पीएम कुछ अलग ही नजर आ रहे थे. पारंपरिक कुर्ता और चूड़ीदार पायजामे के ऊपर नीले रंग का जैकेट और काले रंग के जूते पहने, प्रधानमंत्री ने लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

PM Modi | PTI

प्रधानमंत्री के साफे की बात करें तो ये पीछे की ओर लंबा था और उस पर भी तिरंगे की धारियां बनी हुई थी. पिछली बार मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर धारीदार केसरिया साफा पहना था.

PM Modi | PTI

पिछले साल यानी की 74वें स्वतंत्रता दिवस पर मोदी ने आधी बाजू वाला कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना था. उन्होंने केसरिया किनारी वाला सफेद गमछा भी डाल रखा था.

PM Modi | PTI

साल 2019 में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद लाल किले से अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री ने कई रंगों से बना साफा पहना था.

PM Modi | PTI

बता दें कि पहली बार देश की कमान संभालने के बाद जब ऐतिहासिक लाल किले से प्रधानमंत्री ने पहली बार देश को 2014 में संबोधित किया था तब उन्होंने गहरे लाल और हरे रंग का जोधपुरी बंधेज साफा पहन रखा था.

PM Modi | PTI