Weather Forecast : हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से लोग परेशान, यहां होगी बारिश

Prabhat khabar Digital

logo_app

कश्मीर घाटी में शीतलहर की वजह से तापमान कई डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे होने की वजह से जलाशयों में पानी जम गये हैं.

| प्रभात खबर

logo_app

मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ले ली है. उत्तर से सर्द हवाएं चलने लगी हैं.

| प्रभात खबर

logo_app

बिहार में सर्दी एक बार फिर चरम पर है. दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है.

| प्रभात खबर

झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 28 व 29 जनवरी को बारिश की संभावना है.

| प्रभात खबर

दिल्ली में रविवार को "सर्द दिन" दर्ज किया गया था. उस दिन अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम था.

| प्रभात खबर

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मैदानी इलाकों में चल रही बर्फीली हवाओं से पारा और नीचे गिर सकता है.

| प्रभात खबर

राजस्थान के ज्यादातर इलाके एक बार फिर कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गए हैं.

| प्रभात खबर

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के अलावा मध्य, पूर्वी, पश्चिमी और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के तमाम हिस्सों में घने कोहरे और शीत लहर चलने की संभावना है.

| प्रभात खबर