केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है.
Author: Amitabh Kumar
3 August 2024
प्रभावित क्षेत्रों में और अधिक शव तथा मानव अंगों बरामद हो रहे हैं.
केरल सरकार ने शवों को दफनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
शव के डीएनए और दांतों के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं.
प्रभावित इलाकों से मिले शवों में से कई की पहचान नहीं हो पाई है.
प्रत्येक शव या शरीर के अंग को एक पहचान संख्या दी जा रही है.
पुलिस शवों या मानव अंगों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
शवों की पहचान नहीं हो पाई तो जांच के बाद शव को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा.
सड़न या अन्य कारण से शव को तत्काल दफना दिया जाएगा.
जिला प्रशासन संदर्भ के लिए दफन स्थान के विवरण का आवश्यक रिकॉर्ड रखेगा.
Also Read : Himachal cloudbursts: ड्रोन ढूंढ़ रहा है मलबे में जिंदगी
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें