हम सभी जानते हैं कि पानी के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है. यह हमारे शरीर के लिए जरूरी है, और हम इसका उपयोग पीने के साथ-साथ खाने, नहाने, और विभिन्न उपयोगों के लिए भी करते हैं.
Kangaroo Rat | pinterest
पानी के बिना किसी भी जीव की कल्पना नहीं की जा सकती है. वहीं, दूसरी तरफ दुनिया में एक ऐसा जीव है, जो पानी पीते ही मर जाता है.
Kangaroo Rat | pinterest
हम बात कर रहे हैं कंगारू रेट की. यह एक ऐसा जीव है, जो रेगिस्तान में पाया जाता है.
Kangaroo Rat | pinterest
कंगारू रेट के शरीर में भारी मात्रा में पानी पाया जाता है, जिसके कारण अगर यह जीव पानी पी लेता है तो यह पानी को नहीं पचा पाता है और उसकी मौत हो जाती है.
Kangaroo Rat | pinterest
इस जीव के अंदर इतना पानी होता है कि अगर किसी दूसरे जानवर को प्यास लगी हो तो वह इसे मारकर खा जाता है और अपनी प्यास बुझा लेता है.
Kangaroo Rat | pinterest
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/richest-state-of-india-mumbai-delhi-hyderabad-top-10-list-check-if-your-city-is-in-list-or-not-unk " target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>
Kangaroo Rat | pinterest