Life & Style

March 29, 2024

सोशल मीडिया पर दिखना चाहते है कूल, अपनाए ये ट्रेंडी सेल्फी पोज

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सेल्फी पोज लेकर आये हैं जिनकी मदद से आप काफी ट्रेंडी और कूल पिक्स क्लिक करवा सकेंगे

हेड टिल्ट- अपने सिर को एक तरफ हल्का झुकाए और कैमरा की तरफ पोज करें.

टॉप एंगल- कैमरे को अपने सिर की ओर ऊपर की तरफ रखें और फोटो लें.

कॉफी सेल्फी- आप कॉफी मग को प्रॉप की तरह इस्तेमाल कर सकते है. मग को एक या दोनों हाथों से पकड़े और पोज करें.

आंखों पर फोकस- केवल आंखों पर फोकस डालकर आप सुंदर सेल्फी पा सकती है. 

टू-हैंड सेल्फी- फोन को दोनों हाथों से पकड़कर सेल्फी ले सकते है. 

सेल्फी की फोटो- अगर आप दोस्तों के साथ है तो एक फोन से सेल्फी और दूसरे फोन से सेल्फी की फोटो ले सकती है.

बोरिंग पोज- इस पोज के लिए अपने एक या फिर दोनों हाथों को गाल पर रखें और केमरे की तरफ देखकर पोज करें.