WhatsApp पर ब्लू टिक और लास्ट सीन छिपाना चाहते हैं? ...जानें क्या है प्रोसेस?

Prabhat khabar Digital

WhatsApp Features

WhatsApp में अगर आप चाहते हैं कि ब्लू टिक को छिपा दें, ताकि कोई जान ना पाये कि आपने मैसेज देख लिया है, तो यह आप कर सकते हैं. वहीं, लास्ट सीन भी छिपाने का ऑपशन भी व्हाट्सएप देता है. इसे आप भी कर सकते हैं.

whatsapp feature | fb

WhatsApp Settings

WhatsApp ने दोनों फीचर्स को अपने ऐप में दिया है. दोनों फीचर्स व्हाट्सएप के प्राइवेसी सेक्शन में है. अगर आप चाहते हैं कि मैसेज पढ़ लेने के बावजूद भेजनेवाले को पता नहीं चले, तो इसे आप कर सकते हैं. इसके लिए ब्लू टिक और लास्ट सीन को डिसेबल करना होता है.

whatsapp features | fb

WhatsApp Last seen

WhatsApp पर लास्ट सीन को छिपाने के लिए कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने होते हैं. इसके लिए आपको ऐप के सेटिंग सेक्शन में जाना होगा.

whatsapp feature | fb

Everyone, My Contacts और Nobody

WhatsApp के सेटिंग में आपको प्राइवेसी पर टैप कर आपको लास्ट सीन ऑप्शन पर जाना होगा. यहां पर तीन ऑप्शन्स Everyone, My Contacts और Nobody मिलेंगे.

| fb

वेब वर्जन में भी होगा बदलाव

अब आप सेटिंग के ऑप्शन्स Everyone, My Contacts और Nobody में से Nobody को सिलेक्ट कर सेट करें. हालांकि, इस सेटिंग में बदलाव से मोबाइल के साथ-साथ वेब वर्जन में भी बदलाव हो जायेगा.

whatsapp feature | fb

WhatsApp Blue tick

WhatsApp पर अब आप कब तक एक्टिव रहते हैं, यह किसी को पता नहीं चलेगा. क्योंकि, अब कोई लास्ट सीन नहीं देख सकेगा. वहीं, ब्लू टिक छिपाने के लिए Read Receipts के प्राइवेसी सेटिंग में Nobody सिलेक्ट कर लें. इससे मैसेज पढ़ने के बावजूद किसी को ब्लू टिक नहीं दिखेगा.

whatsapp trick | fb