उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर है. आप अगर यूपी आ रहे हैं तो आगरा, लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, मथुरा, फ़तेहपुर सीकरी, अयोध्या घूमने जा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश | social media
केरल अक्टूबर के महीने में घूमने के लिए केरल सबसे खूबसूरत जगह है. इसे "भारत का मसालों का बगीचा" कहा जाता है. केरल अपने पर्यटन स्थल के लिए भी प्रसिद्ध है.
केरल | social media
मनालीअक्टूबर के महीने में आप मनाली घूमने का प्लान बना सकते हैं. खास बात यह है कि मनाली में सैर करने के लिए हिडिम्बा मंदिर, सोलंग घाटी, रोहतांग दर्रा, जोगिनी झरना और अर्जुन गुफा गै.
मनाली | social media
जम्मू-कश्मीरवैसे तो जम्मू और कश्मीर को "धरती का स्वर्ग" कहा जाता है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता, जंगल, पर्वत और घाटियां पूरे विश्व में मशहूर है.
जम्मू-कश्मीर | social media
दार्जिलिंग अक्टूबर के महीने में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह दार्जिलिंग है. यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए प्रसिद्ध है.
दार्जिलिंग | social media
नेपालनेपाल घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर होता है.ट्रेकर्स के लिए अक्टूबर और नवंबर के महीनों को सबसे अच्छा समय माना जाता है. नेपाल में घूमने के लिए काठमांडू, पोखरा है.
नेपाल | social media
गुजरातअक्टूबर के महीने में गुजरात घूमने का सबसे अच्छा समय है. गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पोरबंदर, गांधीनगर, सोमनाथ मंदिर, द्वारका मंदिर, अक्षरधाम मंदिर जरूर जाएं.
गुजरात | social media
मिजोरम मिजोरम जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर है. इस समय हल्की ठंड शुरू हो जाती है. बात करें मिजोरम में घूमने वाली जगहों की तो यहां पर आइज़ोल, फौंगपुई है.
मिजोरम | social media
मेघालयमेघालय घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर माना जाता है. इस दौरान मौसम पर्यटकों के लिए खुशनुमा रहता है. यहां सैर करने के लिए शिलांग, हाथी झरना और मावल्यान्नांग गांव है.
मेघायल | social media
असमअक्टूबर के महीने में असम घूमने के लिए सबसे अच्छा समय है. यहां पर आप कामाख्या मंदिर, उमानंद मंदिर, असम राज्य संग्रहालय, नवग्रह मंदिर और नेहरू पार्क जा सकते हैं.
| social media