घर में तुरंत डायबिटीज कंट्रोल करना चाहते हैं तो क्या करना बेहतर होगा?

Prabhat khabar Digital

डायबिटीज में आपका ब्लड शुगर अनियंत्रित रहता है तो आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना चाहिए.

diabetes treatment | social media

अगर आप जल्द से जल्द अपनी ब्लड शुगर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो इन आसान तरीकों को जानना चाहिए.

diabetes treatment | social media

पानी पीएं

पानी पीएं डायबिटिक मरीजों को ज्यादा प्यास लगती है, इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी होता है. इससे शरीर में मौजूद ग्लूकोज पेशाब के जरिए बाहर निकल जाएगा.

diabetes treatment | social media

खान पान

खान पान ध्यान रखें कि पानी पीने से शरीर से ग्लूकोज के साथ कई तरह के पोषक तत्व भी बाहर आ जाते हैं. इसे देखते हुए प्रोटीन युक्त खाना जरूर खाएं. इस दौरान ध्यान रखें उन्हीं चीजों का सेवन करें तो ग्लाइसेमिक इंडेक्स में कम हैं.

diabetes treatment | social media

एक्सरसाइज

एक्सरसाइज ब्लड शुगर कम करने के लिए आप कुछ देर एक्सरसाइज भी कर सकते हैं. इससे हार्टरेट बढ़ेगा और इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ेगी और ब्लड शूगर कम होगा.

diabetes treatment | social media

रेस्ट जरूर करें

रेस्ट जरूर करें तनाव और थकावट के कारण ब्लड शुगर बढ़ सकती है. इसलिए आराम करना भी जरूरी है. अनावश्यक स्ट्रेस न लें और ज्यादा काम करने से बचे.

diabetes treatment | social media

इसके अलावा मधुमेह रोगियों को नियमित तौर पर ब्लड शुगर की जांच कराते रहना चाहिए.

diabetes treatment | social media