HEALTH
20th March, 2024
पैदल चलना सभी को जरूरी होता है, चलिए जानते हैं पैदल चलने के फायदे..
फेफड़ों के लिए
स्वस्थ रहने के लिए अगर आप रोज पैदल चलते हैं तो इससे आपकी फेंफड़ों की क्षमता बढ़ेगी.
मूड
रोजाना अगर आप पैदल चलते हैं तो अपके मूड में सुधार होता है. सेरोटोनिन और डोपामिन -गुड हार्मोन को बढ़ाता है.
वेरीकोज वेन में सुधार
रोज चलने से वेरीकोज वेन में सुधार होता है, जो लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं उन्हें रोज सुबह पैदल जरूर चलना चाहिए.
इम्यूनिटी बूस्ट
रोज अगर आप पैदल टहलने जाते हैं तो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.
पाचन दुरुस्त
सुबह पैदल चलने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है साथ ही तेजी से काम करता है.
वजन कम
रोजाना पैदल चलने से वजन घटाने में मदद मिलता है.
हार्ट
पैदल चलने से हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है. हृदय में कॉलेटरल्स -ब्लड सप्लाई करने वाली नए आर्टरी को बनता है.