नदिया जिला के शांतिपुर में मतदान केंद्र पर मतदानकर्मियों के साथ सुरक्षाकर्मियों ने भी वोटरों की मदद की.
| सभी तस्वीरें श्यामू की
शांतिपुर में महिला वोटरों ने सुबह-सुबह ही कर लिया मतदान.
| सभी तस्वीरें श्यामू की
नदिया जिला के शांतिपुर में बूथ पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जुट गयी थी.
| सभी तस्वीरें श्यामू की
केंद्रीय बलों के जवानों ने सुनिश्चित किया कि किसी भी वोटर को मतदान से कोई रोक न पाये.
| सभी तस्वीरें श्यामू की
सुबह-सुबह नदिया जिला के मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता था.
| सभी तस्वीरें श्यामू की
मतदान केंद्र के अंदर मतदाता आते रहे और अपना वोट देकर जाते रहे.
| सभी तस्वीरें श्यामू की
शांतिपुर में महिला वोटरों की कातर काफी लंबी हो गयी थी.
| सभी तस्वीरें श्यामू की
पुरुष वोटर भी पीछे नहीं रहे. खासकर बुजुर्गों में अलग ही उमंग देखा गया.
| सभी तस्वीरें श्यामू की
सुरक्षा बल के जवानों की निगरानी में हुआ मतदान.
| सभी तस्वीरें श्यामू की
मतदान केंद्र पर लोगों को मास्क दिया गया, ताकि कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन न हो.
| सभी तस्वीरें श्यामू की
वोटर के शरीर का तापमान मापने के बाद ही उन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश करने दिया गया.
| सभी तस्वीरें श्यामू की
मतदाताओं की मदद के लिए तैनात सुरक्षा बल के जवान और मतदानकर्मी.
| सभी तस्वीरें श्यामू की