Facebook पर जल्द ही वॉयस और वीडियो कॉल का विकल्प मिल सकता है. मालूम हो कि फेसबुक उपयोगकर्ताओं को वॉयस और वीडियो कॉल के लिए फेसबुक के मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है.
सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया
अब उपयोगकर्ता बिना मैसेंजर का इस्तेमाल किये फेसबुक के जरिये ही वॉयस और वीडियो कॉल कर पायेंगे. मालूम हो कि फेसबुक ने मैसेंजर को मुख्य ऐप से हटा दिया था. यूजर्स को मैसेज के साथ-साथ वॉयस और वीडियो कॉल के लिए मैसेंजर का इस्तेमाल करना होता है.
सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया
फेसबुक अब अपने ऐप्स में मैसेजिंग और कॉलिंग ऑप्शन जोड़ने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले सितंबर 2020 में इंस्टाग्राम और मैसेंजर के बीच इनेबल किया गया था. इससे उपयोगकर्ताओं को दोनों ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया
Facebook के प्रवक्ता के मुताबिक, अगर उपयोगकर्ता फुल-फीचर्ड मैसेजिंग, ऑडियो और वीडियो कॉल एक साथ चाहते हैं, तो उन्हें मैसेंजर का इस्तेमाल जारी रखना चाहिए. हालांकि, फेसबुक ने एक वर्चुअल-रियलिटी रिमोट वर्क ऐप टेस्ट किया है.
सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया
वहीं, फेसबुक ने मैसेंजर में नया फीचर दिया है. इसमें वॉयस और वीडियो कॉल एंड टू एंड इनक्रिप्टेड होगा. इससे फेसबुक समेत किसी थर्ड पार्टी को बातचीत के बारे में पता नहीं चलेगा. इसके अलावा मैसेंजर डिस्पेयरिंग मैसेज के लिए नए कंट्रोल भी शुरू कर रहा है.
सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया