Vivo लाया अब तक के सबसे दमदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स की पूरी डीटेल

Prabhat khabar Digital

logo_app

Vivo ने अपनी X70 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इसके तहत कंपनी ने तीन धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं, जिनमें Vivo X70, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ शामिल हैं.

| vivo mobiles

logo_app

चीन में लॉन्च किये गए वीवो के इन तीनों स्मार्टफोन्स को खास डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इनमें Zeiss का कैमरा, पावरफुल बैटरी के साथ शानदार फीचर्स मिलेंगे.

| vivo mobiles

logo_app

Vivo X70 में 6.56 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, एंड्रॉयड 11 सपोर्ट, MediaTek Dimensity 1200 प्रॉसेसर, 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज, 40 + 12 + 12 MP रियर और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी 4,400mAh की दी गई है.

| vivo mobiles

Vivo X70Pro में 6.56 इंच का डिस्प्ले, एंड्रॉयड 11 सपोर्ट, सैमसंग Exynos 1080 प्रॉसेसर, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, 50 + 12 + 12 + 8 MP रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी 4450mAh की दी गई है.

| vivo mobiles

Vivo X70 Pro+ फोन में 6.78 इंच का अल्ट्रा एचडी AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 888+ प्रॉसेसर, 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज, 50 + 48 + 12 + 8 MP रियर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. बैटरी 4500mAh की है.

| vivo mobiles