ऑरेंज कैप - दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑरेंज कैप पर फिलहाल कब्जा कर रखा है. 4 मैचों में अब तक उन्होंने सबसे अधिक 231 रन बनाये हैं.
| pti photo
पर्पल कैप - पर्पल कैप पर हर्षल पटेल ने कब्जा किया हुआ है. उन्होंने आरसीबी की ओर से खेलते हुए 4 मैचों में अब तक 12 विकेट लिये हैं. उन्होंने एक बार 5 विकेट भी लिया है.
| pti photo
शतक - आईपीएल 2021 में अब तक केवल दो शतक लगे हैं. पहला शतक संजू सैमसन के बल्ले से निकला था. उन्होंने 119 रन बनाये हैं. जबकि दूसरा शतक आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने लगाये हैं. उन्होंने पंजाब के खिलाफ 101 रन बनाये थे.
| pti photo
अर्धशतक - अब तब आईपीएल 2021 में 15 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया है. कुल 21 अर्धशतकों में सबसे अधिक तीन बार केएल राहुल ने लगाये हैं.
| pti photo
आरसीबी की टीम एक मात्र टीम है जो अब तक एक भी मैच नहीं हारी. 4 मैचों में 4 जीत के साथ कोहली सेना 8 अंक लेकर पहले स्थान पर बनी हुई है.
| pti photo
एक पारी में पांच विकेट - एक पारी में पांच विकेट केवल दो गेंदबाजों ने अब तक लिया है. आरसीबी के हर्षल पटेल और केकआर के आंद्रे रसेल.
| pti photo
सबसे अधिक छक्का - आईपीएल 2021 में अब तक सबसे अधिक छक्के केएल राहुल और बेयरस्टो ने लगाये हैं. दोनों ने अब तक 10-10 छक्के लगाये हैं.
| pti photo