बिग बॉस 18 के बाद इस कॉमेडी शो में नजर आएंगे विवियन डीसेना
Author: Ashish Lata
30/November/2024
विवियन डीसेना अपनी स्मार्टनेस से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं.
एक्टर के हैंडसम लुक पर फीमेल फैंस फिदा है.
बिग बॉस 18 में विवियन अपनी कुकिंग स्कील से घरवालों के चहेते बने हुए हैं.
ऐसे में रियालिटी शो के बाद एक्टर इस कॉमेडी कुकिंग शो में नजर आ सकते हैं.
वीकेंड का वार पर सलमान खान विवियन के कुकिंग स्कील पर फिदा हो गए.
उन्होंने कहा, बिग बॉस के बाद आपको लाफ्टर शेफ्स में जरूर एंट्री मिल जाएगी.
अब फैंस विवियन को इस शो में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
लाइफ्टर शेफ्स काफी पॉपुलर हुआ था. इस भारती सिंह होस्ट करती थी.
विवियन को घर में अक्सर कंटेस्टेंट्स के बर्थडे पर केक बनाते देखा जाता है.
Also Read
बेटी दुआ के आने से कितनी बदल गई रणवीर सिंह की लाइफ
Also Read
बेटी दुआ के आने से कितनी बदल गई रणवीर सिंह की लाइफ
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें