शादी में आ रही अड़चन तो जरूर करें ये टोटके

Radheshyam Kushwaha

अगर आपकी बेटी की शादी में अड़चन आ रही है या फिर शादी बार-बार पक्की होने के बाद टूट रही है, तो आप किसी गरीब की कन्या की शादी में दान करें.

विवाह | Prabhat Khabar Graphics

आप अपने आहार में अधिक से अधिक हल्दी का प्रयोग करें, इसके साथ ही चुटकी भर हल्दी को नहाने के पानी में डालकर उस पानी से स्नान करें

हल्दी | Prabhat Khabar Graphics

अगर किसी कन्या का विवाह नहीं हो पा रहा है या फिर उसे अपनी पसंद का साथी नहीं मिल रहा है तो नियमित शिवलिंग पर जल अर्पित करें और 16 सोमवार के व्रत भी रखें.

शिवलिंग | Prabhat Khabar Graphics

अगर बेटी की शादी नहीं हो रही है तो आपको शुक्रवार के दिन घर की पुरानी झाड़ू को खोलकर चौराहे पर डाल दें. ऐसा करने से शुक्र मजबूत होते हैं.

झाड़ू | Prabhat Khabar Graphics

यदि आपकी कुंडली में बुध कमजोर है तो आपको गाय को हर बुधवार के दिन हरा चारा खिलाएं.

गाय | Prabhat Khabar Graphics

हर बृहस्पतिवार को बरगद के पेड़ में जल अर्पित करें और 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जाप भी जरूर करें.

बरगद का पेड़ | Prabhat Khabar Graphics