इतने रुपये में करें तिरुपति बालाजी की सैर, IRCTC करा रहा ट्रिप
Tirupati Balaji Tour: मार्च के महीने में अगर आप कहीं धार्मिक स्थल पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है.
आईआरसीटीसी इस बार आपको तिरुपति बालाजी के दर्शन कराने जा रहा है. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल...
टूर पैकेज का नाम आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम TIRUPATI BALAJI DARSHNAM EX HYDERABAD रखा गया है. जिसका कोड SHA01 है.
कब हो रहा शुरू इस टूर पैकेज की शुरुआत 19 मार्च 2024 से हैदराबाद से हो रही है.
इस टूर पैकेज के अंतर्गत पर्यटकों को तिरुपति बाला जी1 रात ओर 2 दिनों तक घूमने का मौका दिया जा रहा है.
कहां घुमाया जाएगा कनिपकम / श्रीकालहस्ती / श्रीनिवास मंगपुरम / तिरुचानूर / तिरूपति घुमाया जाएगा.
जानें किराया
वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 14,550 रुपये किराया देना होगा.