Diwali 2023 पर करें उलटे हनुमान जी के दर्शन, जानिए कहां है यह खास मंदिर

Shweta Pandey

Diwali 2023: दिवाली, जिसे दीपावली भी कहा जाता है, हिंदू धर्म में प्रमुख धार्मिक त्योहारों में से एक है. इस साल दिवाली 12 नवंबर 2023 दिन रविवार को मनाई जाएगी. चलिए जानते हैं सिर के बल हनुमान जी कहां खड़े हैं.

उल्टे हनुमान जी | सोशल मीडिया

Diwali 2023:

किस देश में है सिर के बल हनुमान जीअगर आप इस दिवाली के दिन प्रभु राम के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले बजरंगबली का दर्शन करें. भारत में एक ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी सिर के बल खड़े हैं.

उल्टे हनुमान जी | सोशल मीडिया

इस राज्य में हैं उल्टे हनुमान जी भारत के इंदौर से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर सांवेर में सिर के बल उल्टे खड़े हुए बजरंगबली की मंदिर है. आप अगर मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं, तो इंदौर से यहां तक आने में तीन से चार घंटे का समय लग सकता है.

उल्टे हनुमान जी | सोशल मीडिया

सांवेर में कौन-कौन सी मूर्तियां हैंसांवरे में स्थित इस मंदिर में हनुमान जी के अलावा प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण जी, शिव जी और पार्वती की भी मूर्तियां हैं.

उल्टे हनुमान जी | सोशल मीडिया

भारत में यह इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां हनुमान जी सिर के बल खड़े हैं. यहां दूर-दूर से लोग पूजा और दर्शन करने आते हैं.

उल्टे हनुमान जी | सोशल मीडिया

हनुमान जी उल्टे क्यों खड़े हुए थेदरअसल मान्यता है कि हनुमान जी भगवान राम और लक्ष्मण की खोज में पाताल लोक गए थे. वहां उन्होंने अहिरावण का वध किया और राम-लक्ष्मण को सुरक्षित वापस लाया.

उल्टे हनुमान जी | सोशल मीडिया

इस दौरान हनुमान जी पाताल लोक में प्रवेश करते समय अपने पैर आकाश की ओर और सिर धरती की ओर किए हुए थे. इसी कारण से हनुमान जी के उलटे रूप की पूजा की जाती है.

उल्टे हनुमान जी | सोशल मीडिया

बता दें कि हनुमान जी के उलटे स्वरूप की प्रतिमा सांवेर में स्थापित की गई है. यह दुनिया का पहला ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी सिर के बल खड़े हैं.

उल्टे हनुमान जी | सोशल मीडिया

यह विश्व का पहला ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी सिर के बल खड़े हैं.

उल्टे हनुमान जी | सोशल मीडिया

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/what-is-the-secret-of-taj-mahal-know-how-many-laborers-were-involved-in-making-it-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>

उल्टे हनुमान जी | सोशल मीडिया