Vishwakarma Puja 2023: विश्वकर्मा पूजा का पर्व हर साल 17 सितंबर को मनाया जाता है. आज पूरे देश में विश्वकर्मा भगवान की पूजा की जा रही है. इस बार विश्वकर्मा पूजा के दिन सर्वार्थ सिद्धि समेत 4 शुभ योग बन रहे हैं.
Vishwakarma Puja 2023 | social media
इस साल विश्वकर्मा पूजा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, द्विपुष्कर योग और ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है. ये सभी शुभ योग आपके मनोकामनाओं की पूर्ति में सहायक होंगे.
Vishwakarma Puja 2023 | social media
01- विश्वकर्मा पूजा आज है. कामकाज में आने वाले हर तरह के औजार व यंत्रों की साफ-सफाई कर लें.02. स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इसके बाद औजार व यंत्रों पर हल्दी और अक्षत लगाएं.
Vishwakarma Puja 2023 | social media
03. पूजा स्थल पर गंगाजल छिड़कर चौकी रखें और उसपर पीला कपड़ा बिछाएं.04. चौकी पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित करें और कलश भी रखें.
Vishwakarma Puja 2023 | social media
05. कुमकुम, हल्दी, अक्षत, फूल माला से भगवान की पूजा करें.06. इसके बाद फूल अक्षत लेकर ॐ आधार शक्तपे नम:, ओम कूमयि नम:, ओम अनन्तम नम:, पृथिव्यै नम मंत्र पढ़ें और चारों ओर छिड़कें.
Vishwakarma Puja 2023 | social media
07. इसके बाद सभी मशीन और औजार आदि पर रक्षा सूत्र बांधे और प्रणाम करें.08. भोग लगाएं और भगवान विश्वकर्मा की आरती कर प्रसाद वितरण करें.
Vishwakarma Puja 2023 | social media
सुपारी, रोली, पीला अष्टगंध चंदन, हल्दी, लौंग, मौली, लकड़ी की चौकी, पीला कपड़ा, मिट्टी का कलश, नवग्रह समिधा, जनेऊ, इलायची.
Vishwakarma Puja | social media
इत्र, सूखा गोला, जटा वाला नारियल, धूपबत्ती, अक्षत, धूप, फल, मिठाई, बत्ती, कपूर, देसी घी, हवन कुण्ड, आम की लकड़ी, दही, फूल आदि पूजन सामग्री में शामिल करें.
Vishwakarma Puja Samagri | social media