Visa Free Destination:विदेश घूमने का है प्लान और वीजा को लेकर हैं परेशान तो इन देशों में करें बिना वीजा के सैर

Prabhat khabar Digital

Mauritius

Mauritius भारतीय पासपोर्ट की ताकत पिछले कुछ सालों में बहुत बढ़ गई है और अगर आप समुद्र के पास रहना चाहते हैं तो ऐसे में मॉरीशस जा सकते हैं. दरअसल मॉरीशस भी वीजा फ्री एंट्री देता है औऱ खास बात ये है की ये करीब 90 दिनों के लिए वैध होता है.

| instagran

Indonesia

Indonesia अगर आपका पासपोर्ट बना हुआ है, तो आपको इंडोनेशिया घूमने के लिए वीजा की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. यहां आप बिना वीजा के एक महीने तक रह सकते हैं. इंडोनेशिया में लोगों की पहली पसंद बाली होती है, ये सबसे शानदार द्वीपों में से एक है. बाली में सैर करने के अलावा आप इंडोनेशिया में हर-भरे पहाड़, समुद्र तट, वहां की जगमगाती मार्किट का भी आनंद उठा सकते हैं.

| instagran

Bhutan

Bhutan भारत का पड़ोसी देश भूटान कई लोगों की पंसदीदा जगह बन चुका है. ऐसे में यहां पर आप बिना वीजा के जा सकते हैं. इस देश में जाने के लिए आपको पासपोर्ट या कोई और दूसरी वैध आईडी ही पर्याप्त है.

| instagran

Saint Vincent

Saint Vincent भारतीयों के लिए सेंट विसेंट वीजा फ्री डेस्टिनेशन है. आप यहां एक महीने तक स्टे कर सकते हैं. ये आपको रिलेक्स करता है और इसका प्राकृतिक प्यार आपको हैरान कर देगा.

| instagran

Maldives

Maldives मालदीव में साफ-सुथरे बीच, नीले आसमान, नीला समुद्र का नजारा देखने लायक है. अगर आपको समुद्र जैसी जगहों में जाना अच्छा लगता है तो मालदीव आपके लिए सबसे परफेक्ट देश है. यहां आपको कई वाटर स्पोर्ट्स करने को मिल जाएंगे - जैसे, स्कूबा डाइविंग, अंडर वॉटर फोटोग्राफी, जेट स्कीइंग आदि.

| instagran

Trinidad and Tobago

Trinidad and Tobago पार्टी करने वालों के लिए त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां भी घूमने के लिए भारतीयों को वीज़ा की जरूरत नहीं है. आप यहां 90 दिनों के लिए स्टे कर सकते हैं.

| instagran

Fiji

Fiji फिजी में फिजियन हिंदी बोलने वालो की तादाद बहुत ज्यादा है. यहां आपको भारतीय मूल के लोग काफी दिख जाएंगे और यही वजह है कि ये जगह भारतीय पर्यटकों को खूब पसंद आती है. यहां आपको खूबसूरत रिजॉर्ट, अनोखे गांव और यहां के मेल भाव से रहने वाले लोग आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे.

| instagran