टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग संन्यास के बाद कमेंट्री और सोशल मीडिया पर अपनी खास कमेंट्स से फैन्स के चहेते बन गये हैं. वीरु के फनी कमेंट्स और उनका मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है.
आईपीएल 2021 के समय में वीरु ने अपना एक वीडियो सीरीज भी जारी किया है, जिसमें मैच का मजेदार अंदाज में रिव्यू भी करते हैं. लेकिन इस बीच वीरेंद्र सहवाग ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे उनके फैन्स काफी कन्फ्यूज हैं.
दरअसल वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के लाइव शो में कहा कि वह राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम करने वाले हैं. उन्हें लाइव शो में कहा कि हिरानी उन्हें कहानी सुना रहे थे. हालांकि वो कहानी का आधा हिस्सा ही सुन पाये हैं. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म में शाहरुख खान भी हैं.
हालांकि वीरेंद्र सहवाग ने यह बात मजाकिया अंदाज में कहा था, लेकिन फैन्स को उनकी बातों पर यकीन हो गया. क्रिकबज के लाइव शो में गौरव कपूर के साथ फनी अंदाज में वीरु ने कहा कि वो अपना खाना बीच में ही छोड़कर आये हैं. शानदार फिल्म बना रहे हैं हिरानी. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि फिल्म में शाहरुख खान भी हैं, लेकिन उनकी एंट्री नहीं हुई है.
जिसपर गौरव कहते हैं इंटरवल हो गया और शाहरुख की एंट्री नहीं हुई है. उन्हें बोलना होगा इंटरवल से पहले एंट्री करना चाहिए था.
वीरु ने केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को शो के दौरान एक सलाह दे डाली. वीरु ने कहा कि गिल को बिना कोई दबाव के बल्लेबाजी करना चाहिए.