IPL 2021: विराट कोहली की टीम आरसीबी को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

Prabhat khabar Digital

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को बड़ा झटका लगा है. युवा क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण 19 सिंतबर से यूएई में होने वाले आईपीएल के बाकी बचे मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पायेंगे.

| instagram

इंग्लैंड दौरे में वाशिंगटन सुंदर की उंगली में चोट लगी थी. काउंटी मैच खेलते समय उनकी उंगली चोटिल हो गयी थी और फिर उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा. सुंदर की चोट अभी तक ठीक नहीं हुई और वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहे.

| instagram

21 साल ऑफ स्पिनर और स्टार बल्लेबाज काउंटी टीम की तरफ से खेले थे और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर चोटिल हो गये थे.

| instagram

आरसीबी ने बयान जारी कर बताया, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर उंगली की चोट के कारण आईपीएल 2021 के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह बंगाल क्रिकेटर आकाश दीप को आरसीबी की टीम में शामिल किया गया है.

| instagram

आईपीएल 2021 से बाहर होने के बाद वाशिंगटन सुंदर का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलना संदिग्ध लग रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल खत्म होने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप यूएई में आरंभ हो जाएगा.

| instagram

गौरतलब है कि वाशिंगटन सुंदर ने अबतक भारत के लिए 4 टेस्ट और एक वनडे और 30 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 265 रन और 6 विकेट चटकाये हैं. जबकि वनडे में केवल 1 विकेट लिये हैं. टी20 में 47 रन और 25 विकेट चटकाये हैं. आईपीएल की बात करें तो सुंदर ने 42 मैचों में अबतक 217 रन और 27 विकेट चटकाये हैं.

| instagram