विराट कोहली के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा. विराट ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपने 35वें जन्मदिन पर 49वां वनडे शतक बनाकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की.
Virat Kohli | PTI
इस उपलब्धि पर विराट ने कहा कि यह सपनों के सच होने जैसा है. उन्होंने इस लम्हे के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया. कोहली ने 121 गेंद में 10 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए.
Virat Kohli | PTI
कोहली ने इस उपलब्धि पर कहा, ‘भारत के लिए खेलने का हर अवसर बड़ा है, अपने जन्मदिन पर शतक जड़ा पाना सपना साकार होने की तरह है. भगवान का आभारी हूं कि मुझे यह लम्हा मिला.‘
Virat Kohli | PTI
विराट के लिए उनकी फैमिली बहुत खास है. वह अपने परिवार के साथ काफी समय बिताते हैं. एक बार स्टार स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया था कि विराट आप कॉल पर किससे सबसे ज्यादा बात करते हैं तो उन्होंने तीन लोगों का नाम लिया था.
Virat Kohli | PTI
विराट ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरी मां, पत्नी अनुष्का के अलावा मेरे बचपन के कोच राजकुमार शर्मा हैं, जिनसे में फोन पर सबसे ज्यादा बात करता हूं.
Virat Kohli | PTI
विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हैं. वह कोहली की तारीफ करते नहीं थकते. शर्मा ने भी बताया है कि वह कोहली से हर मैच के बाद बात करते हैं.
Virat Kohli | PTI
राजकुमार शर्मा ने 1998 में वेस्ट दिल्ली में अपनी एक क्रिकेट अकादमी खोला था. विराट कोहली ने भी इस अकादमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी. विराट अपने कोच का काफी सम्मान करते हैं.
Virat Kohli | PTI
विराट को जब भी मौका मिलता है या जब उनसे उनके कोच के बारे में पूछा जाता है, तो वह उनकी जमकर तारीफ करते हैं. विराट कहते हैं कि मेरे कोच ने मेरे सपने को पूरा किया.
Virat Kohli | PTI
इसी साल आईपीएल के एक मैच के दौरान विराट के कोच शर्मा मैदान पर विराट के साथ दिखे थे. विराट ने मैदान पर उनके पांच छू लिए थे. इस तस्वीर की काफी चर्चा हुई थी.
Virat Kohli | PTI
विराट के कोच ने कुछ दिन पहले खुलासा किया था कि वह बचपन में नॉनवेज के काफी शौकीन थे, लेकिन अपनी फिटनेस के लिए उन्होंने सबकुछ छोड़ दिया.
Virat Kohli | PTI