T20 WC में जब विराट कोहली के आगे ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर, ICC ने भी माना था उस पारी का लोहा

Prabhat khabar Digital

भारत और नामीबिया के बीच आज खेला जाने वाला मैच बतौर टी20 कप्तान कोहली का आखिरी मैच होगा. कोहली ने पहले ही ऐलान किया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 की कप्तान छोड़ देंगे.

| फोटो - BCCI

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की प्रदर्शन शानदार रहा है. वह लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ दी टूर्नामेंट रहे हैं.

विराट कोहली | फोटो - BCCI

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2016 में विराट कोहली द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शानदार पारी खेल भारत को जीत दिलायी थी.

विराट कोहली | फोटो - BCCI

विराट कोहली ने साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए थे. विराट ने बेहद ही दबाव में इस पारी को खेला था.

| फोटो - BCCI

बता दें कि विराट ने धोनी के साथ मिलकर महज 31 गेंदों में 67 रन जोड़कर भारत को 6 विकेट से मैच जीता दिया था.

| फोटो - BCCI

बता दें कि विराट कोहली की टी20 वर्ल्ड कप में खेली इस पारी को टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वकालिक महान लम्हा चुना गया.

विराट कोहली | फोटो - BCCI

बता दें कि विराट बतौर कप्तान के रूप में अपना अंतिम मैच खेलेंगे. कोच रवि शस्त्रि भी कोच पद से आज ही रिटायर हो जाएंगे.

| फोटो - BCCI