Virat Kohli steps down as T20 captain विराट कोहली ने अचानक टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर क्रिकेट फैन्स को चौंका दिया. कोहली ने जिस तरह से कप्तानी छोड़ी, अचानक महेंद्र सिंह धोनी की याद ताजा हो गयी.
धोनी ने भी कोहली की ही तरह टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी. जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी, उसी समय बीच दौरे में धोनी ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर अपने चाहने वालों को चौंका दिया था.
कुछ उसी स्टाइल में विराट कोहली ने फैन्स को झटका दिया है. जब सभी आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप की खुमारी में खोये हुए थे, तो किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि कोहली अचानक इतना बड़ा फैसला करने वाले हैं.
विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा करते हुए लिखा, वो संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान के पद से हट जायेंगे.
उन्होंने आगे लिखा, मुझे लगता है कि मुझे टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुआई के लिये पूरी तरह से तैयार होने के लिये खुद को थोड़ा ‘स्पेस' देने की जरूरत है.
टी20 में बतौर कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. एमएस धोनी के बाद विराट कोहली टी20 में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. कोहली की कप्तानी में भारत ने 45 मैच खेले, जिसमें 27 में जीत और 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
इस दौरान विराट कोहली का जीत का औसत धोनी से शानदार रहा है. कोहली ने 65.11 का रहा है. कोहली की कप्तानी में भारत न केवल घर में जीता, बल्कि विदेशों में जीत का परचम लहराया. कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, आयरलैंड और वेस्टइंडीज में जीत दर्ज की.
इसके अलावा कोहली ने कप्तान रहते हुए भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाया. कोहली ने कप्तानी संभालते हुए 143.18 के स्ट्राइक रेट से 1502 रन बनाए. कोहली का रिकॉर्ड यह बताता है कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने विश्व क्रिकेट पर राज किया.