टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में विराट कोहली एक कुर्सी से बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
तस्वीर शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा कि बायो बबल का माहौल कुछ ऐसा ही होता है. पिछले कई महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे विराट को बायो बबल में काफी समय से रहना पड़ रहा है.
अपनी कप्तानी में विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बार फिर से आईपीएल खिताब नहीं दिला सके. आईपीएल 2021 के लीग-चरण में बैंगलोर तीसरे स्थान पर रहा लेकिन इलिमिनेटर राउंड में कोलकाता के हाथों हार गया.
सोशल मीडिया पर शेयर की गयी तस्वीर में विराट यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि क्रिकेटर बायो-बबल में किस तरह रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिखाया कि कैसे इस तरह के माहौल में लगातार रहना एक खिलाड़ी पर भारी पड़ता है.
कोहली ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह एक कुर्सी पर बैठे हैं लेकिन उनके हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं. टीम इंडिया के कप्तान ने लिखा बायो-बबल में खेलना कुछ इस तरह का ही होता है.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद से दुनिया भर में कई प्रमुख खेल आयोजन बायो-सिक्योर बबल में ही हो रहे हैं. नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को किसी सीरीज या टूर्नामेंट के दौरान किसी विशेष क्षेत्र को छोड़ने की अनुमति नहीं होती है.
इसके अलावा, किसी को बबल के बाहर लोगों से मिलने की भी अनुमति नहीं है. विराट को अभी कुछ दिन और बायो-सिक्योर बबल में रहना होगा क्योंकि 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में ही हो रहा है.