बायो बबल में क्रिकेटरों को कितनी होती है परेशानी, कुर्सी पर बंधे नजर आए विराट कोहली, तस्वीर वायरल

Prabhat khabar Digital

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में विराट कोहली एक कुर्सी से बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

| Instagram

तस्वीर शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा कि बायो बबल का माहौल कुछ ऐसा ही होता है. पिछले कई महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे विराट को बायो बबल में काफी समय से रहना पड़ रहा है.

| Instagram

अपनी कप्तानी में विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बार फिर से आईपीएल खिताब नहीं दिला सके. आईपीएल 2021 के लीग-चरण में बैंगलोर तीसरे स्थान पर रहा लेकिन इलिमिनेटर राउंड में कोलकाता के हाथों हार गया.

| Instagram

सोशल मीडिया पर शेयर की गयी तस्वीर में विराट यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि क्रिकेटर बायो-बबल में किस तरह रहते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिखाया कि कैसे इस तरह के माहौल में लगातार रहना एक खिलाड़ी पर भारी पड़ता है.

| Instagram

कोहली ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह एक कुर्सी पर बैठे हैं लेकिन उनके हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं. टीम इंडिया के कप्तान ने लिखा बायो-बबल में खेलना कुछ इस तरह का ही होता है.

| Instagram

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद से दुनिया भर में कई प्रमुख खेल आयोजन बायो-सिक्योर बबल में ही हो रहे हैं. नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को किसी सीरीज या टूर्नामेंट के दौरान किसी विशेष क्षेत्र को छोड़ने की अनुमति नहीं होती है.

| Instagram

इसके अलावा, किसी को बबल के बाहर लोगों से मिलने की भी अनुमति नहीं है. विराट को अभी कुछ दिन और बायो-सिक्योर बबल में रहना होगा क्योंकि 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में ही हो रहा है.

| Instagram