SPORTS

APRIL 26, 2024

कोहली ने रचा इत‍िहास, ऐसा करने वाले दुन‍िया के पहले खिलाड़ी

विराट कोहली ने इत‍िहास रच दिया है, वह आईपीएल में बतौर ओपनर किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 4000 रन बनाने वाले इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं.

01

कोहली ने यह कारनामा 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुकाबले के दौरान पूरा किया.

02

कोहली आईपीएल में श‍िखर धवन (6,362 ), क्रिस गेल (4,480) और डेव‍िड वॉर्नर (5,909)  के बाद चौथे ऐसे ओपनर बन गए, जिनके 4000 से ज्यादा रन हैं.

03

कोहली के अब बतौर ओपनर 4041 रन हो गए हैं, उनसे पीछे फ‍िलहाल केएल राहुल हैं. ज‍िनके बतौर ओपनर 3965 रन हैं.

04

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 25 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक और रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

05

कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 10 सीजन में 400 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए, यानी सबसे ज्यादा.

06

इस तरह कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ख‍िलाड़ी सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ दिया. रैना ने नौ बार आईपीएल सीजन में 400 रन का आंकड़ा पार किया था.

07

बहरहाल, 25 अप्रैल को हुए मुकाबले में किंग कोहली ने बेंगलुरु की ओर से सबसे ज्यादा 43 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. इस तरह RCB ने 206/7 का स्कोर खड़ा किया. 

08

वहीं रनचेज के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद 171 पर सिमट गई. इस तरह RCB ने मैच को 35 रनों से जीता और आईपीएल में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

09

कोहली आईपीएल में अभी ऑरेन्ज कैप होल्डर बने हुए हैं, उन्होंने अब तक 9 आईपीएल मैचों में 61.43 के एवरेज और 145.76 के स्ट्राइक रेट से कुल 430 रन बटोरे हैं.

10