Virat Kohli के प्यार में दीवानी थी यह ब्राजीलियन हसीना, इन एक्ट्रेस को भी कर चुके हैं 'बर्थडे बॉय' डेट!

Divya Keshri

विराट कोहली आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. विराट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की हैं, लेकिन उनका नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है. इसमें ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल लिटे का भी नाम शामिल है.

virat kohli birthday | instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली और इजाबेल लिटे 2 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. इजाबेल ने एक इंटरव्यू में कहा था, हम दोनों 2 साल तक रिलेशनशिप में थे. दो साल के बाद हम दोनों ने आपसी सहमति से अपना रिश्ता खत्म किया था, लेकिन हम आज भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.'

virat kohli birthday | instagram

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अक्सर विराट से मिलने इजाबेल उनके होमटाउन दिल्ली आ जाती थी. हालांकि विराट ने इजाबेल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी कुछ नहीं कहा.

virat kohli birthday | instagram

विराट कोहली का नाम तमन्ना भाटिया के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों ने साथ में एक ऐड में काम किया था. जिसके बाद से दोनों का नाम जुड़ने लगा था. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसे सिर्फ अफवाह बताया था.

virat kohli birthday | instagram

विराट कोहली का नाम 2007 की मिस इंडिया सारा-जेन डायस के साथ जुड़ा था. बताया गया कि दोनों अपने बिजी शेड्यूल की वजह से एक दूसरे से नहीं मिल पा रहे थे और इसी वजह से दोनों अलग हो गए.

virat kohli birthday | instagram

मॉडल और एक्ट्रेस संजना गलरानी और विराट कोहली का नाम जुड़ चुका है. आईपीएल के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी. हालांकि दोनों ने सिर्फ एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताया.

virat kohli birthday | instagram

विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की हैं. दोनों आज हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे है. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम वामिका है.

virat kohli birthday | instagram