टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहां कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. लंदन में विराट कोहली क्रिकेट के साथ-साथ फैमिली टाइम भी गुजार रहे हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को सबसे पॉपुलर जोड़ी माना जाता है. दोनों कुछ भी करते हैं, तो सोशल मीडिया पर मिनटों में छा जाते हैं. इस समय कोहली-अनुष्का का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फेमस कपल नजर आ रहे हैं.
प्रोमोश्नल वीडियो में विराट और अनुष्का डांस भी करते दिख रहे हैं. कोहली पत्नी की खूबसूरती पर क्लीन बोल्ड हो गये और तारीफ में कहा, चांद सा रोशन चेहरा.
कोहली का यह कमेंट अब तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो खुद अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया, जिसमें कोहली का मजेदार कमेंट्स आया.
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा ने इसी साल जनवरी में बेटी वामिका को जन्म दिया. कुछ दिनों पहले ही दोनों ने वामिका के छह महीने पूरे होने का जश्न मनाया था. कोहली-अनुष्का अभी तक अपनी बेटी को सोशल मीडिया से दूर रखा है. फैन्स अब तक वामिका का चेहरा नहीं देख पायें हैं.