केकेआर और आरसीबी के मुकाबले में युजवेंद्र चहल भी खास चर्चा में रहे. दरअसल चहले ने सीजन में पहली बार दो विकेट चटकाये. चहल काफी खुश भी नजर आये.
युजवेंद्र चहल | instagram
चहल की सफलता को देखकर स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी धनश्री अपने आंसू नहीं रोक पायीं.
पत्नी धनश्री | instagram
धनश्री की आंखें नम हो गयीं, जब चहल ने पहला विकेट चटकाया. अब चहल की पत्नी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री | instagram
बता दें चहल की पत्नी धनश्री काफी खूबसूरत हैं. दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे.
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री | instagram
चहल की पत्नी धनश्री एक डेंटिस्ट हैं. इसके अलावा वो एक कोरियोग्राफर भी हैं. धनश्री अच्छी यूट्यूबर भी हैं. जिनके वीडियो को काफी लोग पसंद करते हैं. धनश्री इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं.
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री | instagram
मालूम हो आईपीएल 2021 में चहल को अपने पहले विकेट के लिए खासा इंतजार करना पड़ा.
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री | instagram
पिछले दो मैचों से चहल को एक भी विकेट नहीं मिला था और इसको लेकर यह दिग्गज स्पिनर खासा परेशान भी था.
युजवेंद्र चहल | instagram