फ्राइड फिश, हाफ फ्राई के बाद अब Deep Fried Water होने लगा ट्रेंड
2016 में डीप फ्राई वॉटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. सेन फ्रांसिकों के रहने वाले जॉनथन मॉर्कस ने अभी बीती 14 मई 2016 को पानी फ्राई किया था
न्यूटेला बिरयानी से लेकर च्यवनप्राश आइसक्रीम तक के अजीब कॉम्बो के बाद अब ट्रेंड करने लगा Deep Fried Water
फ्रेंच फ्राई देखकर मुंह में पानी जरूर आया होगा, पर Deep Fried Water देखना एक नया अनुभव होगा
हाल ही में Youtuber और रासायनिक इंजीनियर जेम्स ऑर्गिल के कारण फिर से Deep Fried Water ट्रेंड करने लगा. आपको बता दें जेम्स यूट्यूब चैनल द एक्शन लैब चलाते है
2016 में जॉनथन मॉर्कस ने सबसे पहले पानी को एक कैल्शियम अल्जिनेट की झिल्ली में लिया। इसके बाद उसे आटे, अंडे और ब्रेडक्रम्ब्स में बॉल की तरह लपेट दिया।
दिसंबर 2020 में डीप-फ्राइंग पानी की कोशिश करने वाले जेम्स ने पहले प्रयास में ही इसे सही कर लिया लेकिन चेतावनी दी कि घर पर कोशिश करना खतरनाक है क्योंकि पानी और तेल एक साथ नहीं मिलते हैं और इसके लिए इसे एक छोटे रिसाव की आवश्यकता होती है