फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने पिछले साल गुपचुप तरह से श्वेतांबरी सोनी संग शादी रचा ली थी. लेकिन उन्होंने अभी तक इस शादी को छिपाकर रखा था.
vikram bhatt wife | instagram
बुधवार को पत्नी को बर्थडे विश करते हुए उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट लिखा है. महेश भट्ट ने शादी को सीक्रेट रखने का फैसला किया. इस बारे में उनके परिवार और करीबी दोस्तों को ही इसके बारे में पता था.
vikram bhatt wife | instagram
विक्रम के चाचा और महेश भट्ट ने ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में शादी के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया, "विक्रम भट्ट की शादी पिछले सितंबर में लॉकडाउन के दौरान हुई थी"
vikram bhatt wife | instagram
उन्होंने आगे कहा, विक्रम ने मुझे फोन किया और कहा, 'बॉस मैं शादी कर रहा हूं लेकिन शादी समारोह के लिए इन्वाइट किए जा सकने वाले लोगों की संख्या पर प्रतिबंध है. इस कोविड के समय में आपकी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए मैं आप पर बोझ नहीं डालूंगा."
vikram bhatt wife | instagram
उन्होंने आगे कहा, लेकिन हम इसे छुपाकर रखने जा रहे हैं. जिस पर, मैंने कहा, 'विक्रम तुम एक बिल्ली की तरह हो, आँख बंद करके दूध पीना, यह सोचकर कि कोई नहीं देख रहा है. यह आक्रामक मीडिया का युग है, तो ध्यान रहे कि आपकी शादी लंबे समय तक छिपी नहीं रहेगी.'
vikram bhatt wife | instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्वेतांबरी एक कला पारखी हैं. वह मुंबई में ट्रिनिटी आर्ट गैलरी से जुड़ी हुई हैं.
vikram bhatt wife | instagram
श्वेतांबरी लोकप्रिय सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी की बहन भी हैं. श्वेतांबरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जो उनकी विक्रम से सीक्रेट शादी की लग रही हैं.
vikram bhatt wife | instagram
विक्रम और श्वेतांबरी की शादी कथित तौर पर पिछले साल सितंबर में लॉकडाउन के चरम के दौरान हुई थी. गौरतलब है कि फिल्म निर्माता की शादी पहले अदिति भट्ट से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी कृष्णा भट्ट है.
vikram bhatt wife | instagram