248 रुपये का Vi लायी नया प्लान, फिल्मों और टीवी शोज के शौकीनों के मजे ही मजे
248 रुपये का Vi लायी नया प्लान, फिल्मों और टीवी शोज के शौकीनों के मजे ही मजे
Vi ने एक सस्ता डेटा ऐड ऑन प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान 248 रुपये में आता है. इस प्लान में ओवर द टॉप (OTT) कंटेंट की स्ट्रीमिंग की जाती है.
वोडाफोन-आइडिया के 248 रुपयेवाले प्लान में कुल 6 जीबी डेटा ऑफर है. हालांकि इस प्लान में कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती है. यह प्लान स्ट्रीमिंग सर्विस वाला है.
इस प्लान में 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार, Zee5, सोनीलिव जैसे स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म शामिल हैं.
यह प्लान यूजर्स को 400 से ज्यादा चैनल का ऐक्सेस देता है. साथ ही, इस प्लान में Vi Movies और TV App का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है.
इस प्लान में यूजर्स को 1 माह की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. यह प्लान उनके लिए फायदेमंद होगा, जो कम डेटा की खपत करते हैं, और ओटेटी ऐप्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
Vi के 248 रुपये वाले प्लान में 14 से ज्यादा ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इससे महीने के हिसाब से आपके लगभग 500 रुपये बचेंगे.