Entertainment

May 9, 2024

फिल्ममेकर संगीत सिवन ने इस दुनिया को कहा अलविदा, सनी देओल बोले- मुझे विश्वास नहीं हो रहा

हिंदी और साउथ फिल्मों के डायरेक्टर संगीत सिवन अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका निधन हो गया.

संगीत 65 साल के थे. हालांकि किस वजह से उनका निधन हुआ, इसकी वजह सामने नहीं आई है.

संगीत योद्धा, गंधर्वम और निर्णयम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते थे. वो एक सिनेमैटोग्राफर भी रह चुके थे.

उन्होंने चुरा लिया है तुमने', 'क्या कूल हैं हम', 'अपना सपना मनी मनी', जैसी फिल्में बनाया था. इसके अलावा सनी देओल की मूवी 'यमला पगला दीवाना 2' को डायरेक्ट किया था.

सनी देओल ने उनके निधन पर शोक जताया और कहा, 'मेरे प्रिय मित्र संगीत सिवन के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि आप अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आप हमारे दिलों और यादों में हमेशा हमारे साथ रहेंगे.'

रितेश देशमुख ने लिखा, 'यह जानकर बहुत दुख हुआ और झटका लगा कि संगीत सिवन सर नहीं रहे. आज मैं बहुत दुखी हूं. मुझे तुम्हारी याद आएगी दा !!!!!