सदाबहार अभिनेत्री रेखा की अधूरी ख्वाहिश, देखें PHOTOS

Prabhat khabar Digital

सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लाखों लोगों को दीवाना बनाया है. उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है.

| instagram

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 13 साल की उम्र में ऐक्‍टिंग करियर की शुरुआत करनेवाली रेखा कभी ऐक्‍ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं.

| instagram

अपने एक पुराने इंटरव्‍यू में उन्‍होंने खुलासा किया था कि उनका सपना कभी भी एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखा था. वह सिर्फ शादी और बहुत सारे बच्‍चे चाहती थीं.

| instagram

वो पूरी जिंदगी एक ऐसे शख्स के साथ बिताना चाहती थीं जो हमेशा उनका ख्याल रखे.

| instagram

इसी इंटरव्यू में सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने खुलासा किया था कि उनके स्कूल के दोस्तों को कभी नही लगा था कि वो कभी सफल एक्ट्रेस बनेंगी.

| instagram

बता दें कि, 13 साल की उम्र में ही रेखा ने फिल्मों में काम के लिए स्ट्रगल करना शुरू कर दिया था. रेखा की मां ने उनकी पढ़ाई भी छुड़वा दी थी.

| instagram

उनकी मां पुष्पावली चाहती थीं कि रेखा एक्टिंग कर अपने परिवार को फाइनेंशियली सपोर्ट करें. इसलिए उन्होंने 14 साल की उम्र अपनी पहली फिल्म की थी.

| instagram