मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर से लेकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तक दो विपरीत प्रोफेशन के लोगों को हमने एक होते देखा है. अब, लेटेस्ट चर्चा में कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर और तेलुगु अभिनेत्री प्रियंका जावलकर के नाम सामने आ रहे हैं.
Priya Jawalkar | Instagram
प्रियंका ने कॉमेडी थ्रिलर, टैक्सीवाला में अपनी सुंदरता और अभिनय से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया, जिसे राहुल सांकृत्यान ने निर्देशित किया था. हाल ही में प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
Priya Jawalkar | Instagram
समर ब्रीजी ड्रेस में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने पर्दे के पीछे से झांकते हुए कैमरे के सामने पोज दिया. इस फोटो पर टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर अपने को कमेंट करने से नहीं रोक पाए.
Priya Jawalkar | Instagram
बस इसी को लेकर दोनों के बीच केमिस्ट्री की खबर उड़ गयी. प्रशंसकों ने इसे दोनों के बीच संबंधों के रूप में उजागर किया. मामले में ट्विस्ट तब आया जब एक्ट्रेस ने वेंकटेश के कमेंट के जवाब में पूछ डाला 'कौन'.
Venkatesh Iyer | Instagram
इसके बाद कुछ प्रशंसकों ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ ने अदाकारा की खिंचाई की तो कुछ ने वेकटेश के लिए लिखा कि करवा ली बेइज्जती. वेंकटेश के कमेंट पर प्रियंका के जवाब से कई यूजर्स नाराज नजर आए.
Priya Jawalkar | Instagram
भारत के क्रिकेट के भविष्य का जिक्र करते हुए, इंस्टाग्राम यूजर्स ने कहा कि वह प्रियंका से काफी बेहतर हैं. बाद में, प्रियंका ने उसी फोटोशूट से कुछ और तस्वीरें साझा की. जहां अभिनेत्री काफी खूबसूरत लग रही थी.
Priya Jawalkar | Instagram
वेंकटेश अय्यर फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली है. इस मुकाबले में जीतकर कोलकाता प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है.
Venkatesh Iyer | Instagram