| file
प्याज और टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. प्याज पहले 25 से 30 रुपये प्रति किलो था अब इसकी कीमत बढ़कर 70 से 80 रुपये हो गयी है.
| file
टमाटर तीन दिन पहले 100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. 30 रुपये के भाव था जो शुक्रवार को 80 रुपये प्रति किलो के पार चला गया .
| file
व्यापारी और आम लोग भी इस बढ़ी हुई महंगाई के पीछे पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमत को एक बड़ा कारण मान रहे हैं.
| file
ना सिर्फ सब्जियां बल्कि रसोई गैस की कीमत भी आसमान छू रही है.
| file
| file
दिल्ली के कई इलाकों में ब्रोकली का भाव 400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. फूल गोभी अभी 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
| file
अरहर दाल के दाम 60 से 65 रुपये प्रतिकिलो थे. अब 90 से 110 रुपये के भाव पर मिल रहे हैं.
| file