Vastu Tips: घर में फिटकरी रखने के हैं बड़ें फायदे, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Prabhat khabar Digital

अगर आपको आते हैं डरावने सपने तो फिटकरी का यह उपाय दे सकता है राहत. बिस्तर के नीचे काले कपड़े में फिटकरी बांधकर रखें। इससे बुरे स्वप्न आना बंद होंगे

| instagram

घर के बाथरूम में फिटकरी से भरा एक कटोरा जरूर रखने से हवा में मौजूद नकारात्मक ऊर्जाओं को घर से बाहर निकालने में मदद मिलती है और घर में शांति रहती है

| instagram

परिवार के सदस्यों में झगड़े होते हों तो परिवार का मुखिया रात्रि को अपने पलंग के नीचे एक लोटा पानी रख दें और सुबह गुरुमंत्र अथवा ईष्टदेव के नाम का उच्चारण कर वह जल पीपल को चढ़ाएं. इससे पारिवारिक कलह दूर होंगे.

| instagram

50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा घर के प्रत्येक कमरे में तथा कार्यालय के किसी कोने में रख देने से वहां का वास्तु दोष कुछ हद तक कम हो जाता है

| instagram

आपके मकान में कमरे की खिड़की, दरवाजा या बॉलकनी ऐसी दिशा में खुले, जिस ओर कोई खंडहरनुमा मकान स्थित हो. ऐसे मकान में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए किसी शीशे की प्लेट में कुछ छोटे-छोटे फिटकरी के टुकड़े आदि खिड़की या दरवाजे या बालकनी के पास रख दें तथा उन्हें हर महीने नियम से बदलते रहें, तो वास्तुदोष से मुक्ति मिलती है

| instagram

एक काले कपड़े में फिटकरी को बांध कर आपने घर के हर कोने में रखेें या घर के हर दरवाजे पर लटका दें, इससे घर में आर्थिक संकट खत्‍म होता है

| instagram

फिटकरी के पानी से स्‍नान भी करना चाहिए. यह आपकी सेहत के लिए तो अच्‍छा होता ही है साथ ही यह आप पर मंडरा रहे शुक्र के दोष को भी दूर करता है.इससे आप सेहतमंद रहते हैं.

| instagram