Vastu Tips: दूसरों से शेयर न करें ये चीजें, परेशानी का करना पड़ सकता है सामना
Author:Shaurya Punj
29 November 2024
किसी को इत्र या परफ्यूम गिफ्ट या शेयर करना अपना सौभाग्य शेयर के बराबर माना जाता है.
हाउस प्लांट सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं और इन्हें शेयर करना भी सकारात्मक ऊर्जा को छोड़ने के बराबर माना जाता है.
किसी से अपनी घड़ी शेयर नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को विफलताओं का सामना करना पड़ सकता है.
किसी अन्य व्यक्ति का पेन न लें और न ही अपना पेन किसी को दें. पेन शेयर करना भाग्य को साझा करने के समान माना जाता है.
किसी अन्य व्यक्ति के साथ अपनी तकिया शेयर नहीं करना चाहिए. दूसरों के साथ तकिया शेयर या गिफ्ट करने से मानसिक शांति में विघ्न उत्पन्न होता है.
नकारात्मकता को दूर करने और शुभता के लिए कुछ अपने हाथों में ब्रेसलेट पहनते हैं. ब्रेसलेट पहनने से व्यक्ति अपने जीवन की सकारात्मकता भी बांट देते हैं,
Also Read
माता टौणीदेवी के इस मंदिर में पत्थर टकराने से होती है मुराद पूरी
Also Read
माता टौणीदेवी के इस मंदिर में पत्थर टकराने से होती है मुराद पूरी
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें