Vastu Tips : तोहफे में अपनों को कभी ना दें ये चीजें, छा सकती है निगेटिविटी

Meenakshi Rai

कई बार जब किसी को तोहफा देने की बात आती है तो हम सब सोचते हैं कि उस क्या दें? अक्सर हम पेन और रूमाल जल्दी चुन लेते हैं लेकिन क्या मालूम है कि वास्तु के अनुसार, पेन और रूमाल इन उपहारों को प्राप्त करने वाले व्यक्ति के जीवन में कलह का कारण बन सकते हैं.

पेन और रूमाल | UNSPLASH

गिफ्ट में काले रंग की ड्रेस नहीं देनी चाहिए .काला रंग शनि और राहु से सम्बंधित है इसलिए, काले कपड़े उपहार में देने से इन हानिकारक ग्रहों की भारी ऊर्जा आकर्षित हो सकती है.

काले कपड़े | UNSPLASH

किसी को तोहफे में जूते नहीं देने चाहिए. जूते या सैंडल अलगाव का प्रतीक हैं क्योंकि उनका मतलब हिलना है.

जूते या सैंडल | UNSPLASH

अपनों को दीवार घड़ी या कलाई घड़ी तोहफे में नहीं देना चाहिए. ये तोहफे उस व्यक्ति के हित में नहीं होते हैं .

कलाई घड़ी | UNSPLASH

वास्तु के अनुसार चमड़े से बने उत्पाद उपहार में देना अशुभ होता है क्योंकि ये जानवरों की खाल से बने होते हैं और नकारात्मक ऊर्जा लेकर आते हैं.

चमड़े से बने उत्पाद | UNSPLASH

किसी को भी गिफ्ट में कांटेदार पौधे नहीं देने चाहिए. कांटेदार पौधे कलह के प्रतीक हैं इसलिए इन्हें किसी को उपहार में नहीं देना चाहिए.

कांटेदार पौधे | UNSPLASH

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/health-care-do-not-ignore-these-signs-do-not-delay-in-going-to-the-doctor-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Health Care : इन संकेतों को मत करिए नजरअंदाज,</span></a>

पहले से पसंद कपड़े | UNSPLASH