Life & Style

April 6, 2024

वास्तु के नियमों के अनुसार चुनें कमरे का सही रंग, जीवन रहेगा खुशहाल

वास्तु शास्त्र एक ऐसा विज्ञान है जो हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है. वास्तु के नियमों के पालन से हमारा जीवन खुशहाल रहता है. घर के दरवाजे से लेकर घर में रखी चीजों तक, हर चीज में वास्तु शास्त्र मौजूद है.

ऐसे में जानें वास्तु के अनुसार, अपने कमरे की दीवारों में कौन सा रंग करवाना शुभ माना जाता है.

नीला नीला रंग एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है. अपने कमरे के दीवारों को हल्के नीले रंग का करवाने से आप के कमरे में शांति बनी रहेगी.

पिंक पिंक यानी गुलाबी रंग प्रेम और स्नेह का प्रतीक होता है. अपने कमरे की दीवारों पर पेस्टल पिंक रंग करवाएं, इससे आप के निजी जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.

हरा हरा रंग पॉजिटिविटी लाता है, अपने कमरे में ये रंग करवाने से आप का दिमाग शांत रहता है और आप की आंखों को भी ये रंग चुभता नहीं है.

सफेद सफेद रंग शांति का प्रतीक है. वास्तु के नियमों के अनुसार, अपने कमरे में दीवार को सफेद रंग का रखने से आप के आपसी संबंधों में स्नेह बना रहता है और आप के जीवन में शांति रहती है.