Life & Style

April 7, 2024

Vastu Tips: बच्चों के लिए स्टडी रूम बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, लगा रहेगा इनका पढ़ाई में मन

सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ाई में अच्छी मकाम हासिल करें.

लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि बच्चे कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन उन्हें उस अनुसार फल नहीं मिल पाता है.

इसके पीछे वास्तु दोष भी एक कारण हो सकता है, माना जाता है कि अगर स्टडी रूम वास्तु के अनुसार न हो तो बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग पाता.

ऐसा हो स्टडी टेबल का आकार वास्तु के अनुसार, स्टडी टेबल का आकार स्क्वायर या रेक्टेंगल शेप का होना चाहिए, माना जाता है कि इससे बच्चे पढ़ाई में अच्छी तरह से ध्यान दे पाते हैं.

इस दिशा में करें पढ़ाई वास्तु के नियमों के अनुसार, बच्चों को पूर्व या उत्तर दिशा में मुख कर के पढ़ाई करनी चाहिए, इससे उन्हें ध्यान लगाने में मदद मिलती है.

दीवार हो ऐसी स्टडी टेबल के सामने की दीवार कभी भी खाली नहीं होनी चाहिए वरना बच्चे खाली दीवार को देखकर परेशान हो सकते हैं, इसलिए वहां मोटिवेशन वाले पोस्टर लगाएं.

न रखें शीशा वास्तु के नियमों के अनुसार, बच्चों के स्टडी रूम में एक भी शीशा नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे उनका मन भ्रमित होता है..