Life & Style

March 31, 2024

Vastu Tips: घर पर करना है ऑफिस सेटअप, तो रखें वास्तु के इन नियमों का ध्यान

अगर आप का दफ्तर आप के घर पर ही है तो उसके लिए वास्तु के इन नियमों का खास तौर से ध्यान रखें.

पश्चिम में रखें टेबल अपने होम ऑफिस में टेबल को हमेशा पश्चिम की दिशा में रखें, वास्तु के नियमों के अनुसार यह दिशा कामकाज के लिए शुभ मानी जाती है.

दीवारों में करें लाइट कलर अगर आप अपने घर में अपना काम सेटअप कर रहे हैं तो उस जगह की दीवारों को क्रीम, लाइट येलो या किसी भी हल्के रंग से रंगें. इससे आप का काम में मन लगा रहेगा और उस कमरे का माहौल काफी सकारात्मक रहेगा.

काले रंगों से बचें अपने होम ऑफिस को सेटअप करते समय काले या ऐसे डार्क रंगों का चुनाव न करें. वास्तु के नियमों के अनुसार ऐसा करना अशुभ होता है और यह आप के जीवन में नकारात्मकता लाता है.

डेस्क को रखें साफ वास्तु के अनुसार, आप जहां भी काम करें, उस जगह को बिल्कुल साफ सुथरा रखना चाहिए, इससे आप के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. इसलिए किसी भी तरह का कचरा अपने डेस्क से दूर रखें.