Diwali 2021: पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी जनसभा में लोकल-टू-ग्लोबल का संदेश दिया था. जिसमें आत्मनिर्भर भारत के तहत भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता को प्रमोट करने की बात कही थी.
Diwali Chocolate Crackers | प्रभात खबर
पीएम मोदी की बात पर बनारस की दो गुजराती बहनों ने पटाखों के शक्ल में चॉकलेट बम बनाया है. लोकल-टू-ग्लोबल का सपना साकार करने वाली बहनों ने दीपावली पर होममेड चॉकलेट बना डाला.
Diwali 2021 | प्रभात खबर
गुजराती बहनों की होममेड चॉकलेट की डिमांड बनारस में ही नहीं कोलकाता और गुजरात तक भी पहुंच गई है. मिठाईयों के डिब्बों के पैकेट को देखकर यकीन नहीं होता है कि उमसें पटाखों की शक्ल में चॉकलेट हैं.
Green Crackers | प्रभात खबर
सुतली बम से लेकर रॉकेट, अनार से लेकर जलेबी तक के आकार में बने चॉकलेट पटाखे मिठाई के डिब्बों में पैक करके रखे गए हैं. इनको बनाने वाली हुनरमंद दो लड़कियां हैं, जो गुजरात की रहने वाली हैं.
Varanasi News | प्रभात खबर
बनारस के सैदपुर इलाके में रहने वाली बहनों हितैषी चौहान और प्राप्ति चौहान ने चॉकलेट पटाखों का निर्माण किया है. अपने हुनर से इन्होंने सबसे पहले घर में चॉकलेट बनाकर इसे पैक करके बाजारों में बेचना शुरू किया.
Gujarati Sisters Preparing Chocolate Crackers | प्रभात खबर
चॉकलेट पटाखों की डिमांड गुजरात और कोलकाता तक है. प्राप्ति चौहान ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने रॉकेट के रूप में चॉकलेट तैयार किया. बाजार में बढ़ती डिमांड को देखते हुए और भी चॉकलेट पटाखे बनाने लगे.
Sisters Preparing Chocolate Crackers In Kashi On Diwali | प्रभात खबर
दिवाली को लेकर रॉकेट बम के साथ-साथ जलेबी, सुतली बम, चटाई जैसे चॉकलेट पटाखे तैयार किए गए हैं. जिनकी काफी ज्यादा डिमांड है.
Diwali Chocolate Crackers | प्रभात खबर