स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में कुछ अलग नजारा दिखाई दिया.
काशीपुराधिपति भोलेनाथ के तिरंगा शृंगार स्वरूप के दर्शन कर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए. मंगला आरती में तिरंगा स्वरूप में बाबा का मनोरम शृंगार किया गया.
आज स्वतंत्रता दिवस पर बाबा का तिरंगा शृंगार मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र के साथ अन्य अर्चकों ने भव्य रूप में किया था.
इसी शृंगार में आरती भी संपन्न हुई. आजादी के जश्न में हर शख्स डूबा नजर आया और सभी ने पर्व को हर्षोलास से मनाया.
बता दें कि बाबा दरबार में सावन माह भर अलग अलग तरह की झांकी में काशी विश्वनाथ दरबार को सजाया जाता रहा है.